Oct 10, 2016
रीवा। हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत चार दिन पहले गायब हुए 14 वर्षीय किशोेर का शव मिल गया है। जानकारी के अनुसार किशोर की लाश खेत में गड़ी मिली। थाना प्रभारी के मुताबिक किशोर की उसके मौसी के लड़के ने हत्या कर लाश को खेत में गाड़ दिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को इलाहबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। मृतक अपने मौसी के लड़के के प्रेम प्रसंग के बारे में जानता था। लगातार किशोर आरोपी को पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था। इस वजह से आरोपी ने किशोर को मौत के घाट उतार दिया।








