Loading...
अभी-अभी:

धार के बदनावर में 71 फ़ीट का रावण दहन

image

Oct 12, 2016

धार। बदनावर तहसील के दशहरा मैदान पर नगर परिषद व् चन्द्रभानु मित्र मण्डल ने रावण दहन का अयोजन किया। इस बार 71 फिट ऊँचा रावण बनाया गया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत कई आतंकवादियो के मुखटे लगाकर आतंकवाद का चित्रण किया गया। इस मौके पर रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान मुंबई की आर्केस्ट्रा टीम ने गीत भजन भी गए। आयोजन के आखिर में तीर चलाकर अहंकारी रावण का दहन किया गया। रावण दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक दशहरा मैदान में उपस्थित रहे।