Oct 12, 2016
सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज में रेत की रॉयल्टी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला खूनी संघर्ष तक पहुँच गया। जानकारी के अनुसार, रेहती थाने क्षेत्र ग्राम बाबरी में रेत कंपनी डीआईपीएल के चेक पोस्ट पर रॉयल्टी चेकिंग के दौरान झड़प हो गई। आरोपी ने कंपनी के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तुरंत शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँचकर पुलिस नें पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है।