Loading...
अभी-अभी:

50 हजार की रिश्वत लेते जनपद पंचायत सीईओ रंगे हाथों गिरफ्तार

image

Oct 27, 2016

अशोकनगर। जिले में जनपद पंचायत सीईओ आरएल ओझा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने महिला जनपद अध्यक्ष के पति और एक अन्य जनपद सदस्य की शिकायत पर यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार सीईओ आरएल ओझा ने पंचायतों में परफार्मेंस ग्रेड राशि का वितरण करने के वास्ते 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जनपद सदस्य प्रतापभानु यादव ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सीईओ को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने गुरुवार सुबह सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।आरोपी सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचर निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी अफसर को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।