Aug 29, 2016
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मख्यालय से 120 किलोमीटर की दूरी पर बसे दामजी पूरा गांव में शराब की बिक्री को लेकर बैन लगा दिया गया है। यहां की ग्राम पंचायतों ने मिलकर लोगों को शराब न पीन की समझाइस दी। शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए शराब पीने वाले का नाम बताने पर इनाम और झूठी खबर देेने वाले को जुर्माने का भी एलान किया है।
दामजीपुरा गांव में रविवार को आस पास सहित महाराष्ट्र की सीमा ओर खण्डवा, बैतूल की लगभग दो दर्जन पंचायतों के 500 आदिवासी ग्रामीणों ने सर्वदलीय बैठक कर सभी गांव में शराबबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों ने गांव की गलियों में घूम-घूम कर शराब से समाज में फैली बुराइयों का हवाला देते हुए शराब पीने और बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही दामजीपुरा पुलिस चौकी प्रभारी से भी मांग करते हुए कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो हम स्वयं कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।
शराब को लेकर आक्रोशित हैं ग्रामीण
ग्रामीणों के मुताबिक, लोगों में शराब के विरुद्ध बहुत आक्रोश है। आम लोगों ने यह भी कहा कि अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो जनता खुद करेगी। आदिवासियों ने पुलिस चौकी प्रभारी से यह तक कह दिया कि गांधी जी लाठी छोड़ कर गए है ऐसे लोगों को फिर हम ठीक करेंगे।
सूचना पर मिलेगा 500 रुपए
अवैध शराब बंनाने की सूचना देने वाले को समस्त आदिवासी ग्रामीणों की तरफ से 500 रुपए नगद पुरस्कार और खबर झूठी निकलने पर 500 रुपए के जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।