Oct 12, 2016
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारी इन दिनों उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दरअसल, इन सफाईकर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में मैनपुर विकासखंड के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदस्थ तमाम अंशकालीन सफाई कर्मचारी वेतन ना मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। सफाईकर्मी हेमलाल की माने तो वो पिछले साल अक्टूबर में पदस्थ हुए थे। इस तरह आज उन्हें यहां काम करते हुए एक साल हो गए लेकिन अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिला है। वहीं दूसरे सफाईकर्मी भानू का कहना है कि वह स्कूलों में साफ-सफाई का काम करता है। लेकिन स्कूल में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थापन के बाद से आज तक उसे जिला प्रशासन से एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है. ऐसे में इन कर्मचारियों को उधार मांग-मांगकर किसी तरह अपना घर चलाना पड़ रहा है।
इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षाधिकारी एमएल सोनवानी ने कहा कि अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की मानदेय की भुगतान में थोड़ी कमी आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ आवंटन में कमी आने के कारण हुआ है. जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि आवंटन जैसी ही उन्हें मिल जाएगा, वो तत्काल अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को मानदेय भुगतान कर देंगे।