Oct 26, 2016
भिंड। जिले में आर्मी के रिटायर्ड हवलदार की पत्नी और बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने धारदार हथियारों से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक डबल मर्डर में किसी करीबी का हाथ हो सकता है।
दरअसल, शहर के चतुर्वेदी नगर में रिटायर्ड हवलदार जयनारायण दुबे की पत्नी शांति देवी और बेटे मनोज की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शांति(70) का शव दीवान में छिपा दिया था। वहीं, मनोज(45) के शव को चारपाई पर लिटाने के बाद आरोपी फरार हो गए। डबल मर्डर मामले में मौके से मिले साक्ष्य से आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस को हत्यारों के घर में जबर्दस्ती घुसने और मृतक व आरोपियों के बीच संघर्ष के निशान भी नहीं मिले है।
पुलिस को शव के पास से नमकीन और बिस्किट के टुकड़े बरामद हुए हैं। शांति देवी के शरीर पर सारे जेवरात सुरक्षित मिलने और घर से कोई भी कीमती सामान गायब नहीं है। परिवार की कोई रंजिश भी नहीं होने की वजह से पुलिस का शक करीबी रिश्तेदारों और परिचितों पर जा रहा है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस करीबी रिश्तेदारों से भी पुछताछ कर रही है।