Loading...
अभी-अभी:

बाजारों में दिखी दिवाली की रौनक, मिठाईयों की डिमांड बढ़ी

image

Oct 25, 2016

बिलासपुर। त्योहारी सीजन के करीब आते ही बाजारों में पूजा मिष्टान की ज्यादा डिमांड बढने लगी है। जिसे देखते हुए दुकानदार भी ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने के लिए तरह-तरह की मनमोहक मिठाइयाँ बनाने में लगे हुए है। खास करके के दीपावली के त्यौहार में माँ लक्ष्मी की पूजा में प्रसाद के लिए विशेष रूप से बतासे का ज्यादा महात्व होता है। जहाँ फटाके, मिष्ठान, लाई और बतासे के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है इसलिए गृहणी माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना में शक्कर से बने बतासे को लेना नहीं भूलते, वैसे तो बतासे का उपयोग होली के त्यौहार में भी किया जाता है। परन्तु विशेष तौर पर दीवापली में मिष्ठान का उपयोग ज्यादा शाबित हो रहा है। वहीं शहर के शनिचरी बाज़ार स्थित बतासा मार्केट में बच्चों की पसंददीदा इसटालिश बतासे हाथी, घोडा जैसे कई प्रकार के आकर्षक बतासे भी बच्चो को लुभा रहें है.. दूकानदार भी ग्राहकों की जरूरत का भरपूर ख्याल रख रहे है। जहाँ आसानी से पूजा के अनुष्टान उपलब्ध हो रहे है। बतासों में केवल डिज़ाइन ही नहीं बल्कि कलर फुल भी है जो रंग-बिरंगे रंग में ललचा रहे है और बाज़ार दूकान की शोभा भी बढ़ा रहे है।