Dec 14, 2016
कोरकोमा जंगल में अपनी छोटी बहन को भालू के चंगुल से बचाने के लिए भाई ने भालू के ऊपर साइकिल चढ़ा दी, जिससे भालू डरकर भाग गया. इस तरह वो अपनी बहन की जान बचाने में सफल रहा. भालू के हमले में युवती को चोट तो आयी लेकिन भाई की मुस्तैदी से उसकी जान बच गई. लड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा निवासी कुमारी मनीषा (18 वर्ष) बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे घर की काम से पास के जंगल गई हुई थी. इसी दौरान मनीषा को जंगल किनारे एक भालू मिल गया. जिसने मनीषा पर हमला कर दिया. भालू के हमले से बच कर मनीषा मदद के लिए आवाज लगाने लगी. इसी दौरान जंगल मार्ग से साइकिल पर गुजर रहे उसके बड़े भाई ने मनीषा की चीखने की आवाज सुनी. बहन की आवाज सुनकर वह जंगल की तरफ रवाना हुआ. उसने देखा कि एक भालू मनीषा पर हमला कर रहा है. भाई ने आव देखा न ताव और तेज रफ्तार से साइकिल भालू के ऊपर चढ़ा दी. जिससे भालू डर गया और जंगल की ओर भाग निकला. भालू के हमला करने से पहले ही भाई ने अपनी बहन को बचा लिया. लेकिन भालू के हमले से बचने के प्रयास में मनीषा को भालू के नाखूनों से चोट आई है. उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.








