Loading...
अभी-अभी:

42 पेटी अवैध शराब ज़प्त, आरोपी मौके से फरार

image

Aug 28, 2016

अलीराजपुर। मप्र आबकारी विभाग को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी  है। विभाग के अमले ने एक लोडिंग वाहन से एक लाख साठ हज़ार रुपये की 42 पेटी अवैध विदेशी शराब ज़प्त की।  आबकारी अधिकारियों ने रात्रि गश्त के दौरान भांडा रावत गाँव में एक पिकअप वाहन को संग्दिग्ध पाया। वाहन रोककर चेकिंग की गई जिसमें से विभाग ने 42 पेटी शराब जप्त कर ली है।

जानकारी केे अनुसार वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सहायक आबकारी अधिकारी के अनुसार शराब व वाहन जप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।