Mar 9, 2022
विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच 2022-23 का बजट पेश किया। यह वित्तमंत्री का दूसरा बजट था। कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है। 55 हजार 111 करोड़ का राजकोषीय घाटा है। खास बात यह रही कि, शिवराज सरकार ने साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।
बजट को न तो अच्छा कहा जा सकता है और न ही खराब
ग्वालियर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने नया टैक्स न लगाए जाने का स्वागत किया है लेकिन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि, उन्होंने जो बजट से पहले मांग की थी उसको ध्यान में नहीं रखा गया मसलन पड़ोसी राज्य के समान टैक्स करने साथ ही व्यापारियो के लिए आपदा कोष बनाए जाने उनका कहना है कि बजट को न तो अच्छा कहा जा सकता है और न ही खराब।
कर्जे में डूबता जा रहा किसान
कांग्रेस का कहना है कि, शिवराज सिंह जी ने बातों के बतासे वाटे हैं क्योंकि, लगातार प्रदेश कर्जे में डूबता जा रहा है केवल 2023 के चुनाव का बजट है प्रदेश की जनता को इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ।