Jun 23, 2022
नेपानगर की पूर्व एसडीएम के सुरक्षाकर्मी रहे होमगार्ड के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीला पदार्थ पी लिया अचानक तबीयत बिगडने के बाद जवान को उपचार के लिए नेपालिमिटेड चिकित्सालय ले जाया गया जवान की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिलि चिकित्सालय रैफर कर दिया गया जहाँ उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
जून 2021 में नेपानगर विधानसभा की खकनार तहसील के अंर्तगत हुए बोरबन तालाब फर्ज़ीवाड़े के मामले में नेपानगर की तत्कालीन एसडीएम विशा माधवानी औऋ मृतक सचिन वर्मा भी मुख्य आरोपी था।
बोरबन तालाब मामले में जेल जाने के बाद जमानत पर छूटे जवान सचिन वर्मा को होमगार्ड कमांडेंट ने बर्ख़ास्त कर दिया था जिसके बाद बुधवार देर शाम एसडीएम के पूर्व सुरक्षाकर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फ़ाज़ पी लिया।
आपको बता दे कि सुरक्षाकर्मी को गंभीर अवस्था में नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया था जहाँ से उसे बुरहानपुर जिला चिकित्सालय रेफ़र किया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।