Feb 9, 2023
- पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है
यूपी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहां एक मां-बाप ने अपनी बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे उससे प्रेग्नेंसी किट मिली थी। उसे शक था कि उसकी बेटी के किसी लड़के से संबंध हैं। बेटी की हत्या के बाद माता-पिता ने तेजाब डालकर उसके शरीर को नष्ट करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन माता-पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की है.
बेटी की हत्या करने के बाद उसके माता-पिता ने अपने 2 रिश्तेदारों की मदद से उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके. फिर बेटी की लाश को फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला दस शाह आलमाबाद गांव का है, जहां गांव निवासी नरेश ने तीन फरवरी को अपनी पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार को उसका क्षत-विक्षत शव गांव के बाहर नहर में मिला था। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि जांच में पता चला है कि नरेश और उनकी पत्नी शोभा देवी ने तीन फरवरी को अपने घर में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. फिर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए शरीर पर बैटरी तेजाब फेंक दिया।
नरेश के दो भाइयों गुलाब और रमेश ने शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की। नरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कई लड़कों से मोबाइल पर बात करती थी। एसपी ने बताया कि उसके पास से कुछ प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी मिले थे जिससे नरेश को शक था कि उसकी बेटी के किसी लड़के से संबंध हैं और इसी बात से वह नाराज था.