Loading...
अभी-अभी:

संसद में आज नोटबंदी के मामले पर बोल सकते हैं पीएम मोदी

image

Dec 14, 2016

चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही फिर शुरू होगी। इस सत्र में अभी तक नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे की वजह से कामकाज लगभग ठप ही रहा है और बुधवार को भी इसके जारी रहने के पूरे आसार हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मौजूद रहेंगे और संभावना है कि वह सदन को संबधित करेंगे। वहीं नोटबंदी के अलावा अब विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी हंगामा कर सकता है। सरकार इसकी काट के तौर पर अगुस्टा वेस्टलैंड के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर सकती है।

बीजेपी और कांग्रेस ने संसद के अपने दोनों सदनों के सदस्यों को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि में संसद में मौजूद रहने को कहा है। संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए सुबह 10.30 बजे कांग्रेस सांसदों की बैठक संसद में होगी। इसके पहले 9.30 बजे सभी विपक्ष दल एक बैठक करने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार सुबह अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें सरकार की रणनीति तय की जाएगी।