Loading...
अभी-अभी:

फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाना चाहते है कौशिक

image

Nov 26, 2016

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की 2003 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ के डायरेक्टर उसका सीक्वल बनाना चाहते हैं। निर्देशक सतीश कौशिक ने सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का का निर्देशन किया था। अब वो इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं।

सतीश ने कहा कि उनके पास ‘तेरे नाम’ के सीक्वल के लिए आइडिया है। उनका कहना है कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स लगातार फरमाइश करते रहते हैं कि ‘तेरे नाम 2’ बनाई जाए। कौशिक को आश्चर्य होता है कि 13 वर्ष बाद भी लोग ‘तेरे नाम’ को भूले नहीं हैं।

सतीश ने कहा यदि ‘तेरे नाम 2’ बनायी जाती है तो मुझे बेहद खुशी होगी। कई लोग मझसे ट्विटर और फेसबुक पर ‘तेरे नाम’ बनाने की बात कहते हैं लेकिन यह कब और कैसे होगा मुझे पता नहीं है। सलमान खान अब सुपरस्टार से भी अधिक हैं। मुझे नही पता कि सलमान इस फिल्म के लिये इच्छुक हैं या नहीं लेकिन मेरे दिमाग में ‘तेरे नाम 2’ बनाने का विचार है। 2003 में आई ‘तेरे नाम’ में सलमान खान और भूमिका चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी।