Jul 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं. वह सोमवार (8 जुलाई) को मॉस्को पहुंचे जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका भव्य स्वागत किया. आज प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय से मिलने मॉस्को पहुंचे हैं. जहां वह रूस में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं.
रूस में 2 नए वाणिज्य दूतावास खुलेंगे
आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मैं आज आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. रूस के कज़ान और येकातेरिनबर्ग में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे. इससे यहां आना-जाना और कारोबार करना आसान हो जाएगा. ' उन्होंने आगे कहा कि 'राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई है. राष्ट्रपति पुतिन के 20 साल के शासन के दौरान दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं. भारत-रूस की दोस्ती हमेशा सकारात्मक रही है'.
भारत और रूस की दोस्ती शाश्वत है
अपने पिछले दौरे के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मैं पिछले 10 साल में छह बार रूस आया हूं और हम (पुतिन) पिछले दस साल में 17 बार मिले हैं. मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं, भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. भारत और रूस का अनोखा रिश्ता है. मैं रूस के साथ अनूठे रिश्ते का प्रशंसक हूं. दोनों देशों के बीच दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी. हर बार हमारी दोस्ती और मजबूत होती गई. रूसी भाषा में द्रुज़बा का हिंदी में मतलब दोस्ती होता है. यह शब्द दोनों देशों के बीच संबंधों को दर्शाता है.'
रूस भारत का सुख-दुख का साथी है
भारत और रूस के संबंधों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग भारत और रूस के संबंधों को आगे बढ़ा रहे हैं. रूस भारत का सुख-दुख का साथी है. भारत और रूस की दोस्ती हमेशा मधुर रही है. यह रिश्ता आपसी विश्वास पर बना है. यहां घर पर लाल टोपी पहने हुए हैं साहब...गाना गाते हुए, यह गाना भले ही पुराना हो लेकिन अहसास आज भी वही है. मैं भारत-रूस संबंधों का प्रशंसक हूं. हमारे रिश्ते की मजबूती का कई बार परीक्षण हुआ है और हर बार यह और मजबूत हुआ है.'
चुनौतियाँ स्वीकार करना मेरे डीएनए में है
चुनौती स्वीकार करना मेरे डीएनए में है. हमने अब तक जो विकसित किया है वह सिर्फ एक ट्रेलर है. अगले 10 वर्षों में सेमीकंडक्टर विनिर्माण, हरित हाइड्रोजन से लेकर हरित वाहन तक भारत की नई गति विश्व विकास का प्रतीक बनेगी. विश्व विकास का अध्याय लिखेंगे. वैश्विक वृद्धि में भारत की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है. आने वाले समय में इसका और विस्तार होना निश्चित है.
भारत का सबसे बड़ा डिजिटल लेनदेन मॉडल
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने 140 करोड़ नागरिकों की शक्ति पर विश्वास करता है. दुनिया भर में फैले भारतीयों की क्षमता पर विश्वास और गर्व है. जिससे भारत बदल रहा है. भारत डिजिटल लेनदेन का सबसे बड़ा मॉडल है. आज भारत कड़ी मेहनत कर रहा है. विदेशों में रहने वाले भारतीयों को आज भारत पर गर्व है. देशवासियों ने विकसित भारत का संकल्प लिया है. '
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'आज मैं यहां अकेला नहीं आया हूं बल्कि देश की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लेकर आया हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. आज 9 जुलाई है, इस दिन की खास बात ये है कि आज ही के दिन मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस प्रकार मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिये हुए एक महीना हो गया है.
हमें तीन गुना स्पीड से काम करना होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने शपथ ली थी कि अगर मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनूंगा तो तीन गुना गति से काम करूंगा. हमें तीन गुना स्पीड से काम करना होगा. हमारा उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. तीन करोड़ करोड़पति बनाना है. गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए जाने हैं.'