Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन के अधिकारियों ने की मतदाताओं को मनाने की कोशिश

image

Nov 29, 2018

राजेश यादव - टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र 43 टीकमगढ़  के अंतर्गत  आने वाली  ग्राम पंचायत  धनवाहा में ग्रामीणों ने  पानी की मांग को लेकर  मतदान का किया बहिष्कार सुबह 8 बजे से  दोपहर 1:00 बजे तक नहीं हुआ एक भी मतदान, गाँव में बने मतदान केन्द्रों पर मतदान दल वोटरो के आने का इंतजार कर रहे हैं जिला प्रशासन  एवं जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर  किसानों की मुख्य मांग कृषि के लिए बांध से  पानी  दिये जाने की है जिला मुख्यालय से  करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनबाहा में आज मध्य प्रदेश विधानसभा  चुनाव  में  ग्रामीणों द्वारा  कृषि कार्य हेतु पानी  दिलाये  जाने की  जा रही है।

सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण

जिला प्रशासन को जैसे ही धनबाहा में मतदान का बहिष्कार की जाने की जानकारी मिली आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाए देने में लग गए हालांकि किसी प्रकार का निर्णय नहीं हो सका है ग्रामीणों ने बताया कि  सिंचाई के लिए पानी नही मिलने को लेकर ग्रामीण नाराज हैं।

ग्रामीणो को मतदान करने के लिए मनाने में लगे अधिकारी

बताया गया है कि  किसानों को नहर का पानी नहीं मिल रहा है  जिसको लेकर ग्रामीण कर रहे चुनाव का बहिष्कार, अभी तक नहीं डाला एक भी वोट ग्राम धनवाहा मे 1428 मतदाता है जिसमे से एक भी मत अभी तक नही डाला गया है दो बूथ बनाये गए है 178 एवम 179 जहा  एसडीएम, तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी ग्रामीणो को मतदान करने के लिए मनाने में लगे हुए हैंl