Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अस्पतालों से मरीजों का मोह भंग, निजी अस्पतालों की ओर कर रहे रुख

image

Oct 7, 2017

भोपाल : राजधानी सहित प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी हैं। स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में मरीज सरकारी अस्पतालों के वजाय निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

राजधानी भोपाल की शासकीय अस्पतालों में शासन द्वारा मरीजों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों से मरीजों का मोह भंग होता नजर आ रहा हैं। राजधानी की जयप्रकाश अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, लेकिन वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ हैं।

राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू से 27 और प्रदेश भर में 67 मौतें हो चुकीं हैं। जिसके बाद भी मरीज सरकारी अस्पतालों की बजाय निजी अस्पतालों की तरफ जा रहे हैं।