Loading...
अभी-अभी:

बिरला अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर मैच देखने में व्यस्त!

image

Mar 7, 2018

ग्वालियर के बिरला अस्पताल में घायल की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि मरीज का पेट फूल रहा था, वह दर्द से तड़प रहा था तब डॉक्टरों से कहा था लेकिन वह मैच देखने में व्यस्त ​हो गए ​थे और उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने देर रात अस्पताल में हंगामा किया, दरवाजों के कांच और गमले भी तोड़ दिए। 

मृतक के परिजन का आरोप था कि उनके साथ पहले अस्पताल के बाउंसर और फिर पुलिस ने भी मारपीट की थी। दरअसल बाराहेड मानपुरा में रहने वाले साहब सिंह कौरव मंगलवार की दोपहर रणधीर कॉलोनी के नजदीक बाइक से गिरने की वजह से घायल हुआ था। साहब सिंह बीकॉम का छात्र था। दोस्त और परिजन उसे लेकर बिरला अस्पताल पहुंची, यहां इलाज शुरू कर दिया गया था। साहब सिंह के पिता सुरेश तथा चचेरे भाई ऋषभ के अनुसार रात 10 बजे साहब सिंह ने पेट फूलने की शिकायत की थी, उसे दर्द भी हो रहा था। ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टर से बार-बार इसकी शिकायत की गई। डॉक्टर मैच देख रहे थे, उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है जल्द ही आराम मिल जाएगा। इसके कुछ देर बाद साहब सिंह की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। 

परिजन का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने डॉक्टरों के सामने आपत्ति की तो उन्होंने बाउंसरों से पिटवा दिया। बाद में पुलिस आई तो उन्होंने भी परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। वहीं बिरला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायल के सिर में चोट थी उसे जनता ने अस्पताल में भर्ती कराया था। सिर की चोट की वजह से ही मौत हुई है, इलाज में लापरवाही नहीं की गई है।

वही इस पूरे मामले में सीएसपी देवेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा है कि मरीज के परिजनों ने हंगामा किया है, आऱोप है कि इलाज में लापरवाही की गयी है जिसको लेकर मृतक का पीएम कराया जा रहा है, फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मृतक के पिता सुरेश कौरव का कहना है कि मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया था रात को पेट फूल रहा था, डॉक्टर व्यस्त थे वह नही आएं और न ही इलाज किया इसलिए उसकी डेथ हो गयी।