Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी के धनबल और बाहुबल पर जनता के जनबल की जीतः सिंधिया

image

Mar 7, 2018

भोपाल। मुंगावली-कोलारस उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस दोगुनी ताकत के साथ मैदान में है। राजधानी भोपाल में जीत के बाद सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेस कांन्फ्रेंस हुई, जिसमें सिंधिया ने कहा कि यह जीत केवल कांग्रेस की जीत नहीं है, यह जनता की जीत है।

जनता का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ रहा....

उन्होंने कहा जनता का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ रहा है, अटेर, मुंगावली कोलारस उपचुनाव जीत बाद तय हो गया कि प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय हो गई है। कांग्रेस की एकजुटता के सवाल पर सासंद ने कहा कि सासंद कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सासंद कांतिलाल भूरिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया सबने मिलकर कांग्रेस की जीत के लिए एकजुट होकर काम किया है।

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा। इस मुद्दे पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को तय करना है, मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे ईमानदारी से निभाउंगा। ये मेरा धर्म है।

हर वर्ग का रखेंगे ध्यान...

उपचुनाव में कम हुए वोटों के अंतर पर सिंधिया ने कहा कि आखिरी 3 दिनों में मुंगावली कोलारस विधानसक्षा क्षेत्रों में  पैसों की नदियां बही हैं।25 हज़ार मुंगावली और 15 हज़ार कोलारस में फर्जी मतदाता पकड़ाए थे। यह बीजेपी के धनबल और बाहुबल पर जनता के जनबल की जीत है।

वहीं पूर्व वनमंत्री सरताज सिंह की बीजेपी पर नाराजगी पर सिंधिया ने कहा कि सरताज की परेशानी को देखकर जनता की परेशानी को समझा जा सकता है। हम विधानसभा चुनावों के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा।