Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ा : चुनावी ड्यूटी के दौरान महिला अधिकारी की मौत

image

Apr 28, 2019

दिनेश धरपुरे : 29 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने सौसर ने निवासरत महिला शिक्षिका सुनंदा पति ओमप्रकाश कोठेकर (उम्र लगभग 50 साल) की ड्यूटी सौसर तहसील के ग्राम लोधिखेड़ा के बूथ क्रमांक 218 पर मतदान पीठासीन अधिकारी 3 के रूप में लगी थी जो अपने टीम के साथ आज सुबह ही अपने बूथ पर पहुँच चुकी थी।

बता दें कि दिन भर के काम और थकान के बाद वे अपनी टीम के सहपाठियों के साथ बैठी थी कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और थोड़ी ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मौके पर चुनावी ड्यूटी पर डॉक्टर ने उन्हें चेक कर सिविल हिस्पिटल सौसर भेजा।

गौरतलब है कि सौसर के सिविल हॉस्पिटल में मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ तहसीलदार भी उपस्थित थे। सहा. निर्वाचन अधिकारी से घटना के बारे में जानकारी फोन पर लेने की पूरी कोसिस की गई किन्तु उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब ना समझा। हॉस्पिटल से पता चला कि महिला का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।