Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एसएसटी टीम की पैनी नजर, कार से चैकिंग के दौरान लाखों रूपए बरामद

image

Apr 28, 2019

राजू पटेल : लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के चलते कसरावद में एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें एक कार से 6 लाख 60 हजार नगदी राशि बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस सतर्क
लोकसभा चुनाव के चलते बलकवाड़ा थाना की खलटांका चौकी क्षेत्र के चेक पोस्ट एसएसटी 01(मराल मंदिर)के पास रविवार देर रात को चेंकिग के दौरान कार्रवाई हुई, जिसमें एक कार से 6 लाख 60 हजार नगद राशि बरामद की गई। 

कार से जब्त किए 6 लाख 60 हजार रूपए
एसएसटी टीम ने बताया कि चेकिंग के मजिस्ट्रेट मनोज जामुने, एएसआई मांगीलाल कनासे, वीडियोग्राफी सचिन पटेल ने मराल फाटे से कसरावद की ओर जा रही कार को रोककर उसकी जांच पड़ताल की गई। जिसमें कार में 6 लाख 60 हजार नगदी जब्त किए गए है। 

वाहन मालिक खुद को बता रहा किराना व्यापारी
मजिस्ट्रेट श्री जामुने ने बताया कि जिस कार पर कार्रवाई की गई है। वह वाहन मालिक अपने आप को किराना व्यापारी बता रहा है लेकिन उसके पास से पक्के बिल नहीं होने के कारण कार्रवाई की गई है।वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है जांच जारी है।