Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग की मनमानी से ग्रामवासियों में रोष, ठेकेदार के लाभ के लिए मशीनों से हो रहा काम

image

Dec 20, 2018

लखन बर्मन : डिण्डोरी  जिले के विकाशखण्ड समनापुर के वन परीझेत्र दक्षिणी सामान्य वन मंडल डिण्डोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंजरा के भर्राटोला में वन विभाग द्वारा कंटूलटेंश योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसमे वनग्राम वासियो से मजदूरी न कराके जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य करवाया जा रहा है जो कि वन विभाग के पत्र क्रमांक 127/10/2/76 के दिनांक 3.11.76 के आदेशानुसार वन ग्राम में रहने वाले मजदूरो से वन ग्राम में हो रहे कार्यो को करवाने का प्रावधान है लेकिन वन विभाग समनापुर के अधिकारियों द्वारा वन विभाग के आदेश को एकतरफ रख कर ठेकेदार को लाभ पहुचने के उद्देश्य से मशीनों से कार्य करवाया जा रहा है।

वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बंजरा के भर्राटोला में दो से तीन पीढ़ियों से वन ग्राम की जमीन में रह रहे ग्रामवशियो की लगभग 50 एकड़ जमीन में खुदाई वन विभाग अपनी मनमर्जी से कर रहा है जिसका विरोध ग्राम वासी कर रहे है। वन ग्राम की जमीन में दो से तीन पीढ़ियों से रह रहे लोगो ने बताया कि वन विभाग द्वारा पट्टा दिया गया उसके बाउजूद भी हम लोगो की जमीन में बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए गए जिससे हम लोग अब खेती नही कर पाएंगे वही इस बारे में ग्रामवशियो ने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर वन विभाग के अधिकारियों को कर चुके है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।