Loading...
अभी-अभी:

पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा पहुंचे बैराड़ घरनास्थल, किसानों को जूस पिलाकर कराई हड़ताल खत्म

image

Dec 20, 2018

अभिषेक शर्मा - पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैराड़ में पचीपुरा लघु सिंचाई परियोजना को लेकर 2 दिनों से किसान भूख हड़ताल पर बैठे है। जिसे लेकर आज पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा धरनास्थल पर पहुंचे और किशानो से बातचीत की वहीं किशानो को समझाइश दी विधायक द्वारा किसानों को उनकी मांग पूरी होने का आश्वाशन दिया, साथ ही 24 घंटे में उनके खेतो तक पानी पहुंचाने का आश्वाशन दिया।

किसानों ने की भूख हड़ताल खत्म

जिसके बाद किसानों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करायी, साथ ही इस परियोजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच उच्चस्तरीय टीम से कराने की मांग की है विद्यायक सुरेश राठखेड़ा के साथ एसडीएम मुकेश सिंह, तहसीलदार, जलसंसाधन सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इन मांगो को लेकर कर रहे थे भूख हड़ताल
1.पचीपुरा बांध से नहर मैं प्रथम बार पानी छोड़ने से नहर मैं दरार एवं फटने लगी है जिससे आगे कृषक को कृषि के लिए पानी नही मिल पा रहा है
2.पचीपुरा बांध से बमनपुरा एवं गोदोलीपुरा ग्राम की नहर मैं पुनः निर्माण एवं मरम्मत की जाए जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।