Loading...
अभी-अभी:

पं.विश्वम्भरनाथ पांडेय पीस फाउंडेशन ने 197 छात्र-छात्राओं को बांटी 1,30,000 रुपये की छात्रवृत्ति

image

Dec 20, 2018

तारेन्द्र सोनी - पद्मश्री स्वर्गीय पंडित विश्वंभर नाथ पांडे जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे के वंशज हैं का जन्म उमरेठ में हुआ था प्राथमिक शिक्षा उन्होंने उमरेठ में ही प्राप्त की उमरेठ में उनका निवास आज भी जस का तस है। दादा मंगल पांडे के साथ उन्होंने भी देश की स्वतंत्रता के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी जिसमें वे जख्मी हुए थे बाद वे भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर आसीन रहे। उन्होंने उमरेठ के जिस स्कूल में अध्ययन किया था वह स्कूल आज भी पंडित विश्वंभर नाथ पांडे जी के नाम से संचालित है।

छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

पद्मश्री पंडित विश्वंभर नाथ पांडे के स्वर्गवास के पश्चात से उनकी सुपुत्री नंदिता राव पांडे वर्ष 2001 से लगातार उमरेठ के इस स्कूल में आकर उमरेठ क्षेत्र के शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राएं जिन्होंने प्रदेश जिला तहसील तथा अपने स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो को विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों, पालकों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पीस फाउंडेशन के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान कर अपने पिता की याद करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है।

197 मेघावी छात्र-छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति

परंपरा अनुसार इस वर्ष भी 19 दिसम्बर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया चूंकि नंदितराव पांडेय स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चलते उमरेठ नहीं पहुंच सकी इसलिये उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में पूर्व शान्तनु मुखर्जी पूर्व भारतीय पुलिस अधिकारी दिल्ली को उमरेठ पहुंचाया जहां विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की उपास्थिति में 197 मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। इसी दौरान विधायक सोहनलाल वाल्मीकि ने विद्यालय को पेयजल की समस्या के चलते अपनी विधायक विकास निधि से नया ट्यूबवेल कराकर देने का आश्वाशन दिया।