Loading...
अभी-अभी:

हत्या के मामले सें महिलाओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग

image

Jun 30, 2017

बिलासपुर :  गौरेला थाना में सैकड़ों महिलाओं ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला सिंह मार्को के नेतृत्व में गौरेला थाने का घेराव किया। हत्या के मामले में पुलिस पर गांव के व्यक्ति को फसाने का आरोप लगा रहे हैं। गौरेला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शांति बाई की लाश 24 जून को संगदिग्ध हालत में खोडरी के जंगलों में मिली थी। पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के हरिओम नामक युवक से कुछ दिनों पहले मृतक का विवाद हुआ था। पुलिस ने हरिओम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था। आरोपी हरिओम की पत्नी बबिता ने आरोप लगाया हैं कि जिस दिन शांति बाई की हत्या हुई थी, उस दिन पूरे समय उसका पति उसके साथ था। पुलिस ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर के जबरदस्ती उसको आरोपी बना रही हैं। गौरेला थाना में ज्ञापन देकर पूरे मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की हैं। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरेंद्र बेताल ने सभी महिलाओं को पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने का आश्वसन दिया हैं।