Loading...
अभी-अभी:

बिना दरवाजे 14 कमरे, बेधड़क घुसते हैं प्रेमी जोड़े

image

Oct 25, 2016

रायपुर। नया रायपुर मार्ग पर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज के पास रविवार को जहां युवराज चौहान का मर्डर हुआ, उसके आसपास, मुख्य सड़क से 50 मीटर दूर 14 लेबर क्वार्टर हैं। वहां पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला है। इन लेबर क्वार्टर में दरवाजे नहीं हैं, अंदर दर्जनों शराब की बोतलें और अय्याशी के सामान का ढेर लगा हुआ है। शाम होते ही यहां घना अंधेरा हो जाता है। नईदुनिया की टीम ने सोमवार को सुबह इस स्थान का दौरा किया। इस दौरान यहां क्राइम ब्रांच की टीम भी तस्दीक करने पहुंची थी, लेकिन मौके से कोई क्लू नहीं मिलने पर टीम सवा 11 बजे ही लौट गई।

दिन से रात तक आते हैं जोड़े

पड़ताल के दौरान नईदुनिया की टीम को घटना स्थल के पास मंदिर हसौद निवासी नथुवा नामक व्यक्ति पौधरोपण करते मिला। पूछने पर नथुवा ने बताया कि वह तीन महीने से यहीं ड्यूटी पर है। वह मंदिर हसौद से सुबह 10 बजे आता है। लौटने में कभी 6 तो कभी 7 बज जाते हैं। इस बीच कई जोड़े आते हैं, शराब की बोतल भी लाते हैं। अंदर बने कमरों के पीछे चले जाते हैं। डेढ़- दो घंटे के बाद बाहर निकलते हैं। पता नहीं क्वार्टर किसने बनाया है, पर उन्हें कोई रोकने वाला नहीं होता। अगर पुलिस की गाड़ी आती भी है तो वह सड़क से ही वापस लौट जाती है। शाम को तो अंदर इतना अंधेरा होता है कि सड़क तो दूर है पांच फीट से दिखाई नहीं देता।

रात को टार्च से की सर्चिंग

घटना वाली रात पुलिस ने टार्च के भरोसे घटना स्थल की सर्चिंग की, इस दौरान एक कारतूस का खाली खोखा मिला। अधिकारी अगले दिन आने की बात कहकर लौट गए, लेकिन सुबह मौके पर गई टीम को पुलिस नहीं मिली। 

आउटर सहित नया रायपुर में लगातार सर्चिंग की जाती है। मुख्य सड़क से अंदर जाने वाले रास्तों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। -विजय अग्रवाल, एएसपी रायपुर