Oct 25, 2016
जबलपुर। जीआरपी ने आज दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर पलक झपकते ही चलती ट्रेन से माल लुटकर फरार हो जाते थे। जीआरपी जबलपुर ने आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाही कर इन चोरों से करीब 8 लाख का माल बरामद किया हैं। दरअसल, कटनी-जबलपुर-इटारसी रूट पर लंबे समय से चलती ट्रेन में चोरी होने की शिकायत जीआरपी को मिली थी। इसके बाद जबलपुर और नरसिंहपुर की टीमों ने संयुक्त रूप से करीब आधा दर्जन ट्रेनों में दबिश दी। दबिश के दौरान दोनों चोरों को रंगें हाथों जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। खास बात ये हैं कि इस टीम के कई और सदस्य भी हैं, जो बिहार में बैठकर अपनी गैंग चलाते थे। फिलहाल जीआरपी ने दोनों चोरों की रिमांड़ लेकर इनसे पूछताछ शुरु कर दी हैं। पुलिस को उम्मीद हैं कि इनसे कई बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है - सविता सुहाने एसआरपी,जबलपुर