Aug 26, 2016
भोपाल। देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' पिछले तीन दिन से एमपी की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट पर खड़ा है. तीन दिन बाद भी उड़ान नहीं भर पाने के बाद अब विमान में तकनीकी खराबी आने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. हालांकि संबंधित अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है।
दरअसल, भारतीय एयरफोर्स का देश में निर्मित सुपर सोनिक फाइटर विमान तेजस मंगलवार को लेह से लौटते हुए फ्यूल और पैरामीटर टेस्टिंग के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर रुका था। दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचे इस प्लेन को तीन घंटे बाद ही उड़ान भरनी थी, लेकिन अब तीन दिन बीत जाने के बाद भी विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा है।
इस बीच जब विमान ने गुरुवार को उड़ान भरने की कोशिश की तो उसके विंग में से अजीब सी आवाज आने पर टेक ऑफ को रोक दिया गया. जिसके बाद से विमान में खराबी आ जाने की चर्चाएं होने लगी हैं। इस बात का हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने खंडन किया है. उनका कहना है कि विमान को भोपाल एयरपोर्ट पर तकनीकी जांच के कारण रोका गया है. जांच पूरी हो जाने के बाद तेजस उड़ान भरेगा.