Loading...
अभी-अभी:

अन्तागढ़ः स्वच्छ भारत योजना बेअसर, चलित शौचालय वाहन का नहीं हो रहा प्रयोग

image

Jan 17, 2020

इसहाक खान - कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक में सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत योजना खोखली नजर आ रही है। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत के तहत गांव गलियों में गंदगी को रोकने व आम जनता की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत में लाखों रुपए से निर्मित चलित शौचालय वाहन दिया गया है। जिसे शासन के द्वारा निर्देशित है कि गांव कस्बों में होने वाले किसी भी प्रकार के सम्मेलन प्रतियोगिता आदि जगहों पर ले जाया जाना है, ताकि जनता शौच या यूरिन खुले में ना कर पाए। साथ ही लोगों को इन सारी चीजों के लिए सुविधा मिल सके। परंतु अंतागढ़ क्षेत्र के लिए मिला लाखों का चलित शौचालय वाहन निरंतर एक जगह पड़े-पड़े कबाड़ होता नजर आ रहा है। जबकि अंतागढ़ क्षेत्र में अनेकों ऐसे सम्मेलन, क्रीड़ा, प्रतियोगिता हो चुकी हैं जिसमें चलित शौचालय वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाया है।

चलित शौचालय वाहन पड़े-पड़े बन रहे कबाड़

आपको बता दें कि अंतागढ़ में अभी भी तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता चल रही है। जहां पर इस चलित शौचालय वाहन की बहुत ही ज्यादा जरूरत है। चलित शौचालय नहीं होने से चलते लोग प्राइमरी स्कूल के आगे पीछे व गलियों पर ही मूत्र विसर्जन कर रहे हैं। इसके पहले भी क्षेत्र में कई जगह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हो चुकी है, परंतु वहां भी इस चलित शौचालय वाहन का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पाया। लोग शौच या मूत्र त्याग के लिए जंगल, पेड़ के पीछे या जगह तलाशते नजर आते रहे। शासन तो ऐसे तमाम योजना बनाकर क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों के जवाबदेही में छोड़ देती है, परंतु अधिकारी-कर्मचारी अपनी जवाबदारी का पूर्ण निर्वहन न कर, सिर्फ खानापूर्ति कर ठंडे बस्ते में छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते लाखों करोड़ों की योजना धूल बन कर रह जाती है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता।