Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ : फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करने पर 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

image

Jan 17, 2020

भूपेंद्र सिंह : इन दिनों सोशल मीडिया लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है और इसी सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग, लोगों के जीवन में वैमनस्यता पैदा करने और समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे है। इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण रायगढ़ में भी देखने को मिला। जहां पिछले दिनों रायगढ़ के रामलीला मैदान में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान कुछ समाज विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में काफी तनाव का माहौल भी निर्मित हो गया था। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि सोशल मीडिया में भी कुछ समाजों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती रही। 

थाने में एफआईआर दर्ज
बता दें कि, इस बात को लेकर सर्व समाज की बैठक रखी गई और पिछले दिनों हुए कार्यक्रम के दौरान मंच से अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाना और चक्रधर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनका कहना था कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को हम सभी को मिलकर इनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

12 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाने में दिए गए शिकायत पत्र में यह कहा गया है कि छत्तीसगढ़ी क्रांतिकारी सेना के बैनर तले कुछ लोगों ने ऐसी अभद्र टिप्पणियां की हैं जिनसे समाज के लोग काफी आहत हुए हैं। यदि यह सिलसिला चलता रहा तो सामाजिक विद्वेष और तनाव की स्थिति विकराल हो जाएगी। ऐसे में रायगढ़ पुलिस ने कोतवाली एवं चक्रधर नगर थाने में कुल 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।