Jan 18, 2020
खिरेन्द्र यादव - कोण्डागाँव जिले के विकास खँड केशकाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आज मुख्य कार्यपालन कार्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पँचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें सरपंच हेतु 6 प्रत्याशी जो कि निर्विरोध निर्वाचित होकर सरपंच बने हैं, सभी को रिटर्निंग आफिसर व तहसीलदार केशकाल राकेश साहू ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं 482 पंचों को पंचायतवार प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मँडावी ने समस्त निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए पंचायत स्तर पर बेहतर विकास कार्य करने व पंचायत को बेहतर बनाने की बात कही।
समस्त सरपंचगण व पंचों में दिखा भारी उत्साह
दोन्डेरापाल, नयानार, पड्डे व भर्रीपारा ये 4 पंचायत पूरी तरह से निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसको लेकर समस्त सरपंचगण व पंचों में भारी उत्साह नज़र आया। इस तरह से पँचायतों का सही ढँग से विकास होगा। इस बीच नवनियुक्त सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत का निर्विरोध करने का एक ही कारण है कि ग्राम में किसी प्रकार का तनाव या किसी प्रकार से कोई भी मनमुटाव न हो। चूंकि पूर्व के चुनाव में छोटी-छोटी बातों से 5 वर्ष तक ग्रामीणों में तनाव बना रहता था। जिसके चलते ग्रामवासियों ने बैठक कर समस्त वार्डो से एक एक व्यक्ति नियुक्त कर पंच निर्वाचित किया। सभी के एक मत होकर पंच व उपसरपंच भी चुने। जिससे चुनावी माहौल इन पंचायतों में पूरी तरह से शाँतिपूर्ण निपटा इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवलाल नाग, चुनावी प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनर राकेश विश्वकर्मा, अजय शर्मा, जे.आर. पवार सहित जनपद के कर्मचारी व अधिकरी उपस्थित हुए।