Mar 29, 2023
जगदलपुर। गांजा तस्करी के मामले में बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने आमागुड़ा चौक में घेराबंदी कर बस का इंतजार कर रहे दो युवकों को पकड़ा आरोपी युवक रिजवान और मोहम्मद आकिब के कब्जे से पुलिस ने 22 किलोग्राम गांजा जप्त किया पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी मोहम्मद सैफ एंब्रोज को एनएमडीसी चौक से गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से 23 किलो गांजा जप्त किया गया है गिरफ्तार किए गए तीनों गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला के निवासी बताए जा रहे हैं इसके अलावा पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले एक आरोपी रामदास को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारियों ने जप्त किए गए 45 किलोग्राम गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी है फिलहाल कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।