Loading...
अभी-अभी:

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

image

Aug 5, 2022

प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण जारी

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के कुल 485 नए मामले ,302 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज,10 हजार 687 सैम्पल की हुई जांच रायपुर से सबसे ज्यादा 75 मरीज आए सामने व दुर्ग जिले में मिले 57,  राजनांदगाँव से 32, बालोद से 34, कांकेर में 33 और धमतरी में मिले 33 मरीज

प्रदेश का औसत पाजिटिविटी दर 4.54 प्रतिशत ,एक्टिव केसों की संख्या 3509 पर पहुँची

जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्‍तीसगढ़ के 26 जिलों में काेरोना के मरीजों की पहचान हुई। इसमें सबसे ज्‍यादा 96 मरीज रायपुर में मिले। बतादें कि करीब 154 दिन बाद रायपुर में एक दिन में इतने ज्‍यादा कोराेना के मरीज मिले हैं। इसके बाद राजनांदगांव और दुर्ग प्रदेश के हाट स्‍पाट बने हुए हैं, जहां एक दिन में 68-68 संक्रमितों की पहचान हुई है।

इधर, आंकड़ों पर गौर करें तो छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। माह जून में 1,729 संक्रमित मिले थे, लेकिन जुलाई के 18 दिनों में ही 4,980 संक्रमित मिले हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी किया है।