Feb 15, 2023
रायपुर : राजीव भवन में चल रही बैठक के बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होंने सवालो के जवाव देते हुए केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मीडिया हॉउस पर हुए कार्यवाही सहित अडानी मामले पर जे पी सी जाच की बात कही है। मुख्यमंत्री ने ईडी,आईटी की कार्रवाई को लेकर कहा की चाहे प्रदेश हो या कोई और जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, चाहे वह राज्य के नेता हो, सरकार हो, कांग्रेस नेता हो या कोई मीडिया हाउस, जो भी इनके खिलाफ बोलता है कार्रवाई होती है यह स्पष्ट हो गया है। तो वही अडानी मामले पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा है उन्होंने कहा बहुत अच्छी बात है बहुत दिन बाद उन्हें ख्याल आया है 24 जनवरी की घटना है 14 फरवरी को बोले हैं 20 दिन लग गए उनको बोलने में। अडानी मामले में अगर कोई सम्बन्ध नहीं है तो जेपीसी की जांच क्यों नहीं करा लेते,यदि कुछ नहीं है तो नाम क्यों नहीं ले रहे हैं, चर्चा से क्यों भाग रहे हैं, यदि कुछ नहीं है तो जेपीसी जांच करा लीजिए।








