Feb 15, 2023
जांजगीर चांपा : 2 दिन पहले जांजगीर चांपा में हुए इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा हो गया है । जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों रोहन पांडु और राजेंद्र को गिरफ्तार लिया है। कत्ल की जानकारी के बाद से ही पुलिस द्वारा 4 टीमों का गठन कर आरोपियों की को खोजा जा रहा था । पुलिस ने एक आरोपी को मुंगेली से गिरफ्तार किया वही दूसरा आरोपी कवर्धा में पाया गया । पुलिस ने प्रकरण में संदेह के आधार पर रोहन पांडु और राजेंद्र सूर्य को हिरासत में लिया था , जिनसे पूछताछ के दौरान अलग-अलग कहानियां बताकर पुलिस को आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की थी। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रोहन पांडू ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहन मृतिका युवती को पिछले 6 वर्षों से जानता था और उसका मृतिका के घर आना जाना था।
बता दें कि घटना यह घटना दिनांक 13.02.2023 को घटित हुई थी। जिसमे अपने ही घर में युवती की अज्ञात कारणों से मृत अवस्था में बेड में शव मिला था। सूचना पर थाना प्रभारी जांजगीर मौके पर पहुंचे जिसके बाद मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया, डॉक्टर के द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मौत की प्रकृति हत्यात्मक बताया गया। जिसमे अप. क्र. 143/2023 धारा 302, 397, कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी रोहन ने युवती के द्वारा अन्य व्यक्ति से मोबाईल पर देर रात तक बातचीत करने की वजह से दोनों के बीच कहा - सुनी होती रहती थी। पुलिस द्वारा बताया गया की मृतिका युवती के मोबाईल पर घटना दिनांक से तीन चार दिन पूर्व आरोपी रोहन पाण्डु ने किसी व्यक्ति का चैट भी देखा था जिस वजह से वाद विवाद किया था।
आरोपी रोहन पाण्डु के द्वारा अपने मित्र राजेन्द्र के साथ मिलकर युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई गई थी। योजना के तहत घटना को आरोपी रोहन व राजेन्द्र जांजगीर आये थे जहां आरोपी रोहन मृतिका के घर गया था । मृतिका युवती के भाई के खाना में आरोपी रोहन के द्वारा निंद की गोली मिला दी गई थी। जिससे मृतिका का भाई बेहोषी की हालत में सो गया। आरोपी मृतिका के पास आकर पुनः किसी अन्य व्यकित से मोबाईल में बात करने पर वाद विवाद कर अपने साथी आरोपी राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दिया आरोपियों के द्वारा मृतिका के घर से सोने चांदी के जेवरात, 03 नग मोबाईल, एवं स्कुटी लूट कर दोनों फरार हो गये थे। आरोपी रोहन पाण्डु फरार होने के बाद अपने पहचान छिपाने के लिये, रायगढ़ गया । आरोपियों के कब्जे से लूट की सम्पति सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल एवं स्कुटी को बरामद कर लिया गया है।
आरोपी रोहन पाण्डु उम्र 23 वर्ष निवासी भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर बताया जा रहा है वंही दूसरा आरोपी राजेन्द्र सूर्या उम्र 22 वर्ष निवासी भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला है।
बरामद सम्पति - आरोपी रोहन पाण्डु के कब्जे से 03 नग मोबाईल, सोने की अंगुठी, सोने का लॉकेट, सोने का ब्रेसलेट, चांदी का सिक्का, स्मार्ट वार्च (घण्ड़ी), चांदी एवं मोती ब्रेसलेट, कान का फुल्ली, स्कुटी क्रमांक सीजी 11 ए0वाई 6892 आरोपी राजेन्द्र सूर्या के कब्जे से - सोने का चेन, सोने का अंगुठी, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का, एक मोबाईल, घटना प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया है








