Mar 31, 2023
कवर्धा। कवर्धा-राहुल गांधी प्रकरण को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित मंत्री मोहम्मद अकबर की प्रेस कांफ्रेंस के पहले कांग्रेस की गुटबाजी खुल कर सामने आई। समर्थक को मंच पर कुर्सी दिलाने के नाम पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल आपस मे भिड़ गए। दोनों में जम कर हुई तू तू मैं मैं और तकरार हुई,वीडियो में साफ नजर आ रहा है मामले को बढ़ता देख जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी दोनो के बीच मे बैठ कर शांत रहने को कहा, ममता चंद्राकर पंडरिया की विधायक है वही कन्हैया अग्रवाल क्रेडा के सदस्य है साथ ही कैबिनेट मंत्री मो अकबर के करीबी माने जाते है प्रेस के सामने हुई दोनो की तकरार को लेकर पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है। जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बीच मे बैठकर तकरार को शांत कराया। मामले को लेकर नीलू चंद्र वंशी ने कहा कि पार्टी का अंदरूनी मामला है सुलझा लिया जाएगा।