Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, तीन आरोपी सरिया सहित गिरफ्तार

image

Mar 4, 2023

जशपुर। जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को सरिया लोड ट्रेलर ट्रक की लूट के बाद ड्राइवर की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने आरोपियों से तकरीबन 22 लाख रुपये का सरिया भी बरामद कर हत्या करने के मुख्य तीन आरोपीयों को सरिया समेत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना में शामिल 4 अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला 19 फरवरी की है जब रायगढ़ जिले के जिंदल स्टील प्लांट से सरिया लोड कर कटारिया ट्रांसपोर्ट का चालक राजेश कुमार प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के लिए निकला था, जहां रायगढ़ जिले के बंजारी मंदिर के पास पूर्व से ही घात लगाकर 5 आरोपी बैठे थे, जिसमें से मुख्य आरोपी डोलेश्वर पैंकरा का चालक से पूर्व परिचित था जिसने टेलर वाहन रुकवाकर उसमें अपने 3 साथियों के साथ बैठ गया और कुछ दूरी पर जाकर ट्रक के भीतर ही ट्रेलर चालक की जेल रॉड के जरिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, और ट्रेलर वाहन को जशपुर जिले के डूमरबहार लेकर आ गए जहां अपने परिचित के घर पर 9 टन सरिया उतार कर रख लिया था और ट्रक समेत मृत चालक के शव को ठिकाने लगाने के लिए लुड़ेग झंडा घाट लेजाकर शव उतारकर फेंक दिया. वहीं ट्रेलर वाहन को पत्थलगांव और बागबहार थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में लेजाकर लावारिश हालत में छोड़ दिया। जब पत्थलगांव पुलिस को लावारिश हालत में टेलर वाहन मिली और उसके चालक की लाश एक सप्ताह बाद लुड़ेग झंडाघाट में सड़ी गली अवस्था में मृत पाया गया था जहां मामले में जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के बारे में जानकारी मिली जिसमें 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने तीनों से कड़ी पूछताछ किया, जहां तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया,आपको बता दें कि इस पूरे मामले में 7 आरोपी शामिल थे जिसमें पांच लोगो ने ट्रक चालक की हत्या कर दिया था वहीं 2 आरोपी सरिया खपाने में सहयोग कर रहे थे, फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं फरार 4 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है।