Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा सीट सीधी से कौन होगा किस पर भारी !

image

Apr 4, 2024

Sidhi Lok Sabha Election 2024 - MP के पूर्व CM का गढ़ कही जाने वाली सीधी लोकसभा सीट कई खूबसूरत दृश्यों से भरी है, यहां की राजनीति कब किस करवट बैठ जाए ये कोई नहीं कह सकता. फिलहाल पिछले कुछ चुनाव से BJP ने यहां पर कब्जा जमाया है लेकिन यहां लोकसभा चुनाव में 1500 VOTES के अंतर से भी हार-जीत देखी गई है.

राजेश मिश्रा कौन है - डॉ. राजेश मिश्रा का सियासी सफर BSP से शुरू हुआ था। 2008 में वे सीधी विधानसभा से बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। BJP में शामिल होने के बाद डॉ। मिश्रा संगठन के काम के लिए मुस्तैद रहे हैं। इस कारण पार्टी उन्हें जिलाध्यक्ष, चिकित्सक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहित विधानसभा चुनाव में असम, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा राज्य के कई जिले के प्रभार दिए हैं हैं। इस बार लोकसभा के लिए बीजेपी ने इन पर भरोसा जताया है...

कमलेश्वर पटेल कौन है - कमलेश्वर पटेल पूर्व MLA और पूर्व शिक्षा मंत्री रहे इंद्रजीत पटेल के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं। 2013 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीते भी थे । इसके बाद 2018 में फिर चुनाव जीतकर कांग्रेस के शासनकाल में पंचायत विकास ग्रामीण विभाग मंत्री रहे। हालांकि मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें हार मिली लेकिन एक बार फिर भरोसा जताते हुए कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है  

सीधी लोकसभा सीट का इतिहास -  सीधी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य भारत में मध्य प्रदेश राज्य के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है । यह निर्वाचन क्षेत्र पूरे सीधी और सिंगरौली जिलों और शहडोल जिले के कुछ हिस्से को कवर करता है। कैमूर की कई सुन्दर पहाड़ियों की वजह से इस क्षेत्र में कई सुंदर जगहें है जो इससे खास बनती हैं यह की लोकसभा सीट सबसे पहले 1952 में अस्तित्व में आई थी 1998 से लेकर 2019 तक के चुनाव में बीजेपी ने ही हमेशा दाव मारा है

Report By:
Author
Ankit tiwari