Sep 9, 2024
बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का आज 57वां जन्मदिन है. अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर पंजाब के भाटिया परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. अक्षय कुमार ने अपना बॉलीवुड का सफर 1991 में फिल्म सौगंध से शुरु किया था, जो हालांकिसराही नहीं गयी. 1992 में आई उनकी दूसरी थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी जो की उनकी पहली हिट फिल्म बनी. साल 1993 उनके लिए काफी असफल रहा क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्मे फ्लॉप हो गई .1994 का साल अक्षय कुमार के लिए बेहतरीन साबित हुआ. 1994 में उनकी आई दो फिल्मे मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और मोहरा साल की दो सबसे सफल फिल्मे रही.
साल 1995 में अक्षय ने खिलाड़ी टायटल के साथ अपनी तीसरी बड़ी फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ीमें अभिनय किया, जो की एक हिट फिल्म रही थी .उनकी खिलाड़ी श्रेणी की सभी फिल्में सर्वाधिक सफल फिल्में रही. अक्षय कुमार ने अपने लीड़ रोल के साथ गेस्ट अपीयरेंस के भी रोल किये. अक्षय ने 1997 में फिल्म दिल तो पागल है में भी गेस्ट अपीयरेंस का रोल निभाया और बेस्ट असिस्टेंट आर्टिस्ट फिल्मफेयर अवार्ड में नॉमिनेट हुए. इसके बाद फिल्मों की दुनिया में अक्षय एक जाना-पहचाना चेहरा बन गये.
साल 2000 में आई फिल्म हेरा-फेरी भी बहुत सफल हुई. 2001 में अजनबी ,2002 में आवारा पागल दीवाना , 2004 में मुझसे शादी करोगी और 2005 में गरम मसाला जैसी शानदार फिल्मों के साथ अक्षय का फिल्मी दुनिया में सफर जारी रहा. 2012 में फिल्म राउडी राठौर , खिलाड़ी 786 , हाउसफुल 2 और ओएमजी के साथ अक्षय कुमार ने 100 करोड़ क्लब में एंटर किया.