Loading...
अभी-अभी:

जानें कौन हैं मेवा सिंह...? जिन्हें कांग्रेस ने नायाब सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा

image

Sep 9, 2024

हरियाणा विधानसभा का चुनाव पास आ गया है, इसी बीच कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबा सिंह सैनी को अपना उम्मीदवार बना कर चुनाव मैदान में उतारा जिस प्रकार इस सीट पर मेवा सिंह का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सीधा मुकाबला होगा। इसी प्रकार मेवा सिंह का सियासी सफर कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा चेहरा बन बनकर उभरा है

कौन है यह मेवा सिंह?

साल 2019 में लाडवा सीट पर कांग्रेस ने मेवा सिंह पर भरोसा जताया और इस सीट से मैदान में उतारा और बीजेपी ने पवन सैनी को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा मेवा सिंह ने पवन सैनी को 12637 वोटो से हराकर इस सीट को जीत लिया मेवा सिंह का राजनीतिक सफर साल 1985 और 86 के दौरान शुरू हुआ और उनकी राजनीति शुरुआत एक सरपंच के चुनाव से शुरू हुई इसके बाद वह इंडियन नेशनल लोकदल के सदस्य बने और जिला पार्षद की कुर्सी संभाली लाडवा कुरुक्षेत्र विधानसभा की सीट है जिसे 2009 में थानेसर विधानसभा को अलग कर कर बनाया गया मेवा सिंह ने अपना पहला चुनाव बीजेपी की टिकट से लड़ा था इस चुनाव में मेवा सिंह 21775 वोट ही हासिल कर सके और 2009 इंडियन नेशनल लोकदल के शेर सिंह बरसामें ने जीत हासिल की और कांग्रेस की क्लास सैनी दूसरे नंबर पर रखी मेवा सिंह ने साल 2011 में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा हालांकि उनका जेबीटी घोटाले में दुष्ट ठहराया गया इसीलिए साल 2014 में मेवा सिंह चुनाव नहीं लड़ सके और उन्होंने अपनी पत्नी बच्चन कर को चुनावी मैदान में उतारा वह कामयाबी हासिल नहीं कर सकी और तीसरे स्थान पर रही साल 2014 में इसी सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार पवन सैनी को बनाया और उन्होंने जीत हासिल की और फिर 2019 में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार पवन सैनी को बनाया और उधर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मेवा सिंह को बनाया और इस बार मेवा सिंह ने इस बार 57662 वोट हांसिल की जबकि पवन सैनी ने 45000 कुछ वोट हांसिल किए और 12000 वोटों के अंतराल में मेवा सिंह की जीत हुई।

इस बार हरियाणा विधानसभा की लाडवा विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि यहां पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया और कांग्रेस ने मेवा सिंह इस प्रकार सीधा मुकाबला हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ है। इस सीट का इतिहास देखें तो इस सीट पर हर बार बदलाव होता रहता है, और इस सीट को देख तो यहां एक उम्मीदवार हर बार चुनाव नहीं जितना और लगातार दो बार कोई भी यहां विधायक नहीं बना इस प्रकार देखा जाए तो इस बार इस सीट पर कौन काबिल होता है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA