Loading...
अभी-अभी:

विंध्य को मिला नया रन-वे 250 करोड़ का टेकऑफ

image

Feb 15, 2023

विंध्य को मिला नया रन-वे 250 करोड़ का टेकऑफ

रीवा। राजनीतिक महत्व मिलते रहने के बावजूद काफी समय से विकास के मामलों में पिछडे माने जाने वाले विध्य को अब एयरपोर्ट के रूप में नई सौगात मिल गई है। रीवा की पुरानी चोरहटा हवाईपट्टी पर अब ऐयरपोर्ट का आकार ले रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व खजुराहों के बाद राज्य के छठवें हवाई अड्डे का शिलान्यास हो गया। केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन किया।

नए एयरपोर्ट निर्माण की लागत 239.95 करोड़ रुपए है। एक कार्यक्रम में यहां मुख्यमंत्री द्वारा 747 करोड़ 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जा रहा है। दरअसल काफी समय से विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की आवश्यकता थी। अभी तक हवाईपट्टी से केवल हेलीकॉप्टर और छोटे विमान ही उतर सकते हैं।

65 एकड़ सौंपी जमीन: कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध 65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 27 जनवरी को भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में सौंपी जा चुकी है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए 258 एकड़ आवश्यक अतिरिक्त जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। भू-अर्जन की कार्यवाही 15 मार्च तक पूरी हो जायेगी।

हवाई पट्टी की चौड़ाई 3.5 मीटर बढ़ेगी : अधिकारियों की मानें तो भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट निर्माण का टेण्डर निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है। निर्माण एजेंसी ने उपलब्ध 64 एकड जमीन पर निर्माण कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बड़ाई जायेगी। इसके बाद इसके सुदृड़ीकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 3 स्तरों पर होगा।