Jan 7, 2021
सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और फैंस बार बार मेकर्स से ऑफिशियल ट्रेलर और टीजर की डिमांड कर रहे थे। फैंस के लिए केजीएफ 2 का टीजर 8 जनवरी को रिलीज होने वाला था। उससे पहले ही इंटरनेट पर केजीएफ 2 का टीजर लीक हो गया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टीजर एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया।
https://twitter.com/excelmovies/status/1347211609006080003
एक्सेल एंटरटेनमेंट : 'एक वादा जो किया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है.
टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है- ''होमबेल फिल्म्स, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ़ से आप सभी को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमने एक साथ जो सफ़र तय किया है वह खूबसूरत रहा है और हम उन यादों को प्यार से संजोते हैं। हमारे साथ खड़े रहने के लिए हम आपको तह दिल से धन्यवाद कहते है, जहाँ आपने केजीएफ चैप्टर 1 को अपना माना है और इसे दर्शकों के एक बड़े समूह तक पहुंचाने में मदद की है। नए साल की खूबसूरत शुरुआत करते हुए।हमें आपको यह सूचित करने में अत्यंत खुशी महसूस हो रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 इस साल रिलीज़ की जाएगी और यश के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार के रूप में हमने इसका पहला लुक 'केजीएफ चैप्टर 2 टीज़र' होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल रिलीज़ कर दिया है।''








