Loading...
अभी-अभी:

बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने मस्क

image

Jan 8, 2021

टेस्ला  और स्पेसएक्स  के CEO एलन मस्क  दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क ने दौलत के मामले में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोसस  को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।मस्क की नेटवर्थ गुरुवार को 188.5 अरब डॉलर पहुंच गई जो बेजोस से 1.5 अरब डॉलर ज्यादा है। गुरुवार को टेस्ला के शेयर में 4.8 प्रतिशत की उछाल आई जिससे  मस्क की नेटवर्थ बुधवार को 184.5 अरब डॉलर पहुंच गई थी। एलोन मस्क  ने इस साल अपने नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर जोड़े और बिल गेट्स  को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति  बन गए. उनके प्रशंसकों ने कई मीम्स और जोक्स शेयर किए.

https://twitter.com/elonmusk/status/1050811017221963776

संपत्ति में इजाफे का सबसे बड़ा कारण टेस्ला के शेयर

मस्क की संपत्ति में इतनी जोरदार इजाफे का सबसे बड़ा कारण उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी को हो रहे लगातार प्रॉफिट और S&P 500 इंडेक्स में शामिल होने के बाद 2020 में टेस्ला के शेयर्स 743 फीसदी तक बढ़े हैं। टेस्ला  की दी गई जानकारी से पता चलता है कि पिछले साल कंपनी ने 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन और डिलीवरी किया है। मस्क ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मील के इस पत्थर को हासिल करने पर मुझे टेस्ला टीम पर गर्व है।उन्होंने आगे लिखा, ‘टेस्ला के शुरुआत में बहुत उम्मीद के साथ मुझे 10 फीसदी ही लगा था कि हम बचे रहेंगे।