Feb 2, 2023
ए क्टर शैलेश लोढ़ा ने काफी समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा था, लेकिन वो अभी तक इस शो की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में शो के मेकर्स पर बकाया फीस को लेकर आरोप लगाया था। हालांकि, अब असित कुमार मोदी के सीरियल के मेकर्स की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने शैलेश की पोल खोल दी है। टीम का कहना है कि पेमेंट के लिए शैलेश से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन वो ना तो पेपर्स साइन करने आ रहे हैं और ना ही बाकी की फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं।
प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने शेयर किया, % हर कंपनी में एक सिस्टम होता है और इससे जुड़े लोगों से इसका पालन करने की उम्मीद की जाती है। प्रोडक्शन हाउस आज तक किसी कलाकार की वजह से नहीं रुका है। शैलेश लोढ़ा को उनका बकाया मिल जाएगा, लेकिन आने और पेपर्स पर साइन करने की जरूरत है।
प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से इस बारे में बात नहीं हो पाई, लेकिन शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमान ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, बार-बार ये बताने के बावजूद कि पेपर्स पर साइन करें और पेमेंट ले जाएं, शैलेश लोढ़ा ने ऐसा नहीं किया। जब आप कंपनी या शो छोड़ते हैं तो प्रोसेस का पालन करना और उसे पूरा करने की जरूरत होती है।








