Feb 7, 2023
मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर हुईं रवीना टंडन 90 के दशक में फिल्मी पर्दे पर छाई हुई थीं और आज भी उनके जलवे में हैं। रवीना टंडन के पिता रवि टंडन अपने समय के बड़े डायरेक्टर थे। इस नाते रवीना को शायद फिल्में पाने में स्ट्रगल न करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने खूब बॉडी शेमिंग झेली। फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के ताने सुने ।
रवीना ने एक इंटरव्यू में नब्बे के दशक के उन दिनों के बारे में बताया, जब उनके बॉडी पार्ट्स पर ताने कसे गए। गॉसिप मैगजीन में ऐसी-ऐसी बातें लिखी गईं, जो किसी का भी करियर बर्बाद कर दें। रवीना टंडन की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है। कोई सोच भी नहीं सकता कि वह भी ऐसे दौर से गुजर सकती हैं, जहां उन्हें जज किया गया हो, बॉडी शेम किया गया हो।
रवीना टंडन ने कहा, 90 के दशक की मैगजीन बहुत ही घटिया थीं और उनमें से कुछ औरतों को मैं आज देखती हूं कि वो महिलाओं की आजादी का बिल्ला अपने दिल और दिमाग पर लगाए घूमती हैं। जो उस समय औरतों की सबसे बड़ी दुश्मन थीं। जो औरतों को बॉडी शेम करची थीं। औरतों को स्लटशेम और शर्मिंदा महसूस कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती थीं। वही औरतें आज बड़ी फेमिनिस्ट बनकर घूमती हैं। मैं सोचती हूं कि ऐसा कब हुआ? अगर मैं उनके बारे में कहानियां बताना शुरू कर दूं...।








