Feb 7, 2023
कल बालासाहेब थोराट ने भी नाना पटोले को लेकर कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखा था
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने विधान सभा में सीएलपी के पद से इस्तीफा दे दिया है। नासिक विधान परिषद चुनाव के बाद बालासाहेब थोराट और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच खींचतान शुरू हो गई थी। कल बालासाहेब थोराट ने भी नाना पटोले को लेकर कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी.
जब महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव नजदीक आए तो कुछ राजनीतिक ड्रामा हुआ। पिछली बार भी शिंदे ने जमकर हंगामा किया था और इस बार कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चल रही है.बालासाहेब थोराट के साथ विदर्भ के कुछ नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ आलाकमान से शिकायत की थी.








