Sep 5, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा एक्ट्रेस के मददगार सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर के लिए न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया गया है। वहीं शौविक के मित्र कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। दिवंगत अभिनेता की मौत के केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के पश्चात् शुक्रवार को शौविक तथा सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया था।
रिया और शौविक की व्हाट्सएप चैट आई सामने
पिछले दिनों एक्ट्रेस तथा शौविक की व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। इन दोनों की यह चैट ड्रग्स पर आधारित थी। तत्पश्चात, शुक्रवार प्रातः एनसीबी की एक टीम ने एक्ट्रेस तथा सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की। देर रात शौविक तथा सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स के लेनदेन में सम्मिलित होने पर एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। वहीं आज कोर्ट में पेश करने से पूर्व शौविक तथा सैमुअल मिरांडा का मेडिकल परिक्षण किया गया था जिसके पश्चात् उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने केस की सुनवाई करते हुए शौविक तथा सैमुअल मिरांडा को चार दिन मतलब 9 सितंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज के निर्देश दिए हैं।
इब्राहिम 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर
वहीं कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने शौविक तथा सैमुअल मिरांडा के घर उस वक़्त छापेमारी की जब ड्रग्स पेडलर जैद विलात्रा ने खुलासा किया कि यह दोनों उससे ड्रग्स क्रय करते थे। इसके पश्चात् इन दोनों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। आज इन दोनों की कोर्ट में पेशी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, शौविक चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को भी कबूल किया, कि वह ड्रग्स अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिए क्रय करता था इसके साथ ही मामले की जांच लगातार जारी है।