Sep 5, 2020
भिंड। जिले के मेहगांव में नेशनल हाईवे किनारे टीडीएस स्कूल में बम मिला हैै। इस बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली है। जिसमें लिखा है 7 और बड़े स्कूलों में बम रखे गए हैं। बचा सकते हो तो बचा लो। वहीं बम की सूचना के बात पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। इसके साथ ग्वालियर से बम निरोधक दस्ता भी मौके के लिए रवाना हो चुका है। वहीं पुलिस ने स्कूल के आसपास ले लोगों को हटाया है। साथ ही बाकी स्कूलों में बम की तलाश की जा रही है।