Dec 24, 2022
तुनिषा शर्मा मृत पाई गईं: टीवी की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा एक सीरियल के सेट पर मृत पाई गई हैं।
Tunisha Sharma: टीवी की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा एक सीरियल के सेट पर मृत पाई गई हैं। पुलिस ने तुनिषा शर्मा का शव बरामद कर लिया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का। जानकारी के मुताबिक, तुनिषा शर्मा बाथरूम गई थीं और बाद में उनका शव वहीं लटका मिला। घटना मुंबई से सटे वसई के सेट पर हुई। पुलिस का कहना है कि जिन परिस्थितियों में तुनिशा का शव मिला है, वे आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन जिन परिस्थितियों में वह मिली थी, उससे भी संदेह पैदा होता है। पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।
तुनिषा शर्मा ने 6 घंटे पहले सेट से मेकअप करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। ऐसे में सेट पर ही मौतें हुई हैं, जो संदेहास्पद है। आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री के बड़े शोज में जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम किया और तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं।
फिलहाल तुनिषा शर्मा शो अली बाबा-दास्तान ए काबुल में काम कर रही थीं। इस शो में तुनिषा शर्मा राजकुमारी मरियम के रोल में थीं। तुनिषा शर्मा दबंग 3, कहानी 2 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
मौत से कुछ घंटे पहले तुनिषा शर्मा ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। जिसके साथ तुनिषा ने लिखा, 'जो लोग अपने पैशन को फॉलो करते हैं वो रुकते नहीं हैं.' इस तस्वीर में तुनिषा शर्मा अपने शो के सेट पर नजर आ रही हैं। इसके अलावा 4 दिन पहले तुनिषा ने भी अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था कि इस पल में खुश रहना ही काफी है।